बाल अधिकार आयोग की अध्यक्ष 29 को गंगानगर में
श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्री) श्रीमती संगीता बेनीवाल एवं आयोग के सदस्य डॉ. विजेन्द्र सिंह 29 मार्च को जिले में विभिन्न क्रार्यक्रमों में भाग लेंगे।प्राप्त कार्यक्रम के अनुसार 28 मार्च को सायं 5 बजे हनुमानगढ़ से रवाना होकर गंगानगर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। 29 मार्च को प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक जिला मुख्यालय पर संचालित बाल गृह, आंगनबाड़ी केन्द्र, राजकीय व निजी विद्यालय, अस्पताल, पुलिस थाना, कोचिंग संस्थान, स्वयंसेवी संस्थाओं का निरीक्षण किया जायेगा। प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यायल पर स्थित राजकीय विद्यालय में बालिकाओं हेतु आत्मरक्षा शिविर, चाईल्ड वॉरियर्स का सम्मान, बालिकाओं के साथ संवाद के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जायेगी तथा सायं 3 बजे सड़क मार्ग से जोधपुर के लिये प्रस्थान करेंगे।
------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे