समेजा कोठी । रायसिंहनगर प्रशासन द्वारा निकटवर्ती ग्राम समेजा कोठी ने एक जनसुनवाई कैंप लगाया गया जिसमें उपखंड अधिकारी अर्पिता सोनी तहसीलदार अमर सिंह सहित ब्लॉक के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे जानकारी देते हुए मिली जानकारी के अनुसार इस जनसुनवाई कैंप में पांच प्रकरण प्राप्त हुए जिनके संबंध में मौके पर ही संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दे दिए गए ग्रामवासियों ने गांव समेजा कोठी में स्वच्छ जल की समस्या को प्रमुखता से उठाया उन्होंने जलदाय विभाग में नए बोरवेल की मांग की व पानी की स्टोरेज के लिए बड़ी डिग्गी की मांग की, वही कुछ ग्रामीणों ने गांव की सड़कों में विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर लगे होने से रास्ता गतिरोध होने का मामला उठाया ग्रामीणों ने बताया की बारिश के दिनों में सड़कों में जलभराव के चलते ट्रांसफार्मर के पास से गुजरना जानलेवा हो सकता है व सड़क मे ट्रांसफार्मर होने से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है इसलिए इन्हें खाली स्थान पर स्थानांतरित किया जाना चाहिए ग्रामीणों ने समेजा कोठी में आधार सेंटर खोलने की मांग की ग्रामीणों का कहना था कि अभी आधार कार्ड में कोई भी सुधार करवाने या नया आधार कार्ड बनवाने के लिए रायसिंहनगर जाना पड़ता है जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी होती है ग्रामीणों द्वारा आयुर्वेदिक औषधालय का रास्ता खुलवाने की भी मांग की इसके साथ ही भारतमाला सड़क निर्माण हेतु नहर पर बनाए गए पुल के नीचे से ठेकेदारों द्वारा सेनेटरी नहीं निकालने से नहर टूटने का खतरा बताते हुए ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से जल्द सेनेटरी हटवाने की मांग की उपखंड अधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया व उन समस्याओं के समाधान पर ग्रामीणों सेचर्चा भी की इन सभी के संदर्भ में उपखंड अधिकारी ने संबंधित विभागों के ब्लॉक अधिकारियों को दिशा निर्देश दें जल्द समस्याओं को दूर कर रिपोर्ट करने के आदेश दिए हैं वही कांग्रेस सेवा दल जिला अध्यक्ष व यूथ कांग्रेस संयुक्तसचिव गोगा देवी नायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना वह वृद्धा पेंशन को लेकर एसडीम अर्पिता सोनी वे तहसीलदार को अवगत करवाया की पात्र होते हुए भी कुछ गरीबों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है जिसके चलते इस योजना से वंचित रह रहे हैं इस मौके पर सरपंच अनिता शर्मा उपखंड कार्यालय के रवि खरेरा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे