डीएमएफटी के कार्यों की गुणवत्ता के लिये लोगो, बोर्ड लगाये
श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार के खान एवं पेट्रोलियम विभाग जयपुर के निर्देशानुसार डीएमएफटी के कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित किये जाने के लिये लोगो एवं बोर्ड लगाये जायेंगे।अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता श्रीमती कमला अलारिया ने खान एवं भू-विज्ञान विभाग एवं सदस्य सचिव डीएमएफटी गंगानगर को पत्रा प्रेषित कर डीएमएफटी फण्ड के तहत किये जाने वाले समस्त कार्यों की तकनीकी गुणवत्ता के मापदण्ड जांचने एवं संतुष्टि प्रमाणीकरण देने के उपरांत ही कार्यकारी एजेंसी को लागत राशि का भुगतान करने के अंतर्गत समस्त कार्यों, परियोजनाओं की पृथक पहचान स्थापित किये जाने हेतु डीएमएफटी का लोगो व बोर्ड लगाये जाने के निर्देश दिये है। गुणवत्ता जांच के लिये गठित कमेटी द्वारा अब तक की गई कार्यवाही की सूचना पांच दिवस में भेजने के निर्देश दिये गये है।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे