कम्प्यूटर टंकण परीक्षा के लिये आवेदन 31 मार्च तक
श्रीगंगानगर,। राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग के निर्देशानुसार अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों जिन्होंने अब तक कम्प्यूटर टंकण परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, वे निर्धारित प्रपत्र में 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर सकते है।अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि कार्मिक विभाग के आदेशों के अनुसरण में 31 दिसम्बर 2018 से पूर्व कार्यालयों में अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों एवं भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान जयपुर के परिपत्र के अनुपालना में 31 मई 2019 के पश्चात अनुकम्पा नियुक्ति प्राप्त कार्मिकों जिनके द्वारा अभी तक कम्प्यूटर टंकण परीक्षा उतीर्ण नहीं की है, के आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र में 31 मार्च 2022 तक कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करेंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे