स्वास्थ्य सेवाएं होंगी सुदृढ
जिले को और मिले 53 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर
श्रीगंगानगर,। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने एवं आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए 53 सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को नियुक्त किया गया है, जिनमें मंगलवार तक 53 ने कार्यग्रहण कर लिया है। सभी को पदस्थापन निदेशालय की ओर से आवंटित किए गए हैं, अब इनके पदस्थापन स्थान के लिए कार्य मुक्त किया गया है। ये कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर जिले के स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर लगाए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के मार्गदर्शन में जिले की चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निदेशालय से जिले को 51 कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर आवंटित किए गए, जिनमें से सोमवार एवं मंगलवार को सभी ने कार्यग्रहण कर लिया गया है। इससे पूर्व दो सीएचओ नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कल्याण केन्द्रों पर कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के आने से सबसेंटर और हैल्थ एवं वेलनेस सेंटरों पर प्राईमरी हैल्थ केयर सर्विस बेहतर होगी। सभी सीएचओ को छह माह का प्रशिक्षण दिया गया है जिससे ये सेंटरों पर दवाईयां भी लिख सकेंगे। एनसीडी सेवाएं सुदृढ़ होंगी तथा चयनित हैल्थ वेलनेस सेंटरों पर प्रत्येक मरीज को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी। इसके साथ ही इनसे जागरूकता में भी गति आएगी और योजनाओं का प्रचार प्रसार बेहतर होगा
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे