समेजा कोठी। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दी।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम के उप सरपंच अमरचंद सुथार व विशिष्ट अतिथि पूर्व सरपंच हेतराम नायक रहे। पंजाबी गानों पर बच्चो ने मनमोहक प्रस्तुति दी।कार्यक्रम के दौरान सभी दानदाताओं का आभार व्यक्त किया गया।वहीं विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाचार्य ज्ञान कौर ने स्कूल के विकास के लिए जनसहयोग मांगा ताकि स्कूल की चारदीवारी की मरम्मत करवाई जा सके।कार्यक्रम में 43 पीएस के प्रधानाचार्य कुलदीप कुमार बाली ने भी विद्यालय स्टाफ का अच्छे नामांकन को लेकर प्रशंसा की।कार्यक्रम में बच्चो को पुरस्कार वितरण किए गए।समारोह में आए अतिथियों को भी विद्यालय परिवार ने स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दिया।कार्यक्रम में पूर्व सरपंच हेतराम नायक,कोंग्रेस नेत्री गोगा देवी नायक,गोपाल राम ,गोविंद सिंह राठौड़,सुखदेव सिंह, सुरेन्द्र कुमार बाली,थाना सिंह मेहरा,उप सरपंच अमरचंद सुथार,कुंभाराम स्वामी,धनराज पूनिया,इब्राहिम खा,पूर्ण सिंह,सतवीर सिंह मेहरा व ग्राम के सभी गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे