Report Exclusive, Corona Update: Latest News, Photos, and Videos on India corona update, Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार -India, Amit shah, Droupadi Murmu, Rahul Gandhi, PM Modi, Sonia Gandhi आज यहां लगेंगे फसल बीमा पॉलिसियों के अनुमोदन व दस्तावेज सुधार के लिए शिविर - Report Exclusive expr:class='data:blog.pageType'>

Report Exclusive - हर खबर में कुछ खास

Breaking

Thursday, 10 March 2022

आज यहां लगेंगे फसल बीमा पॉलिसियों के अनुमोदन व दस्तावेज सुधार के लिए शिविर

 आज यहां लगेंगे फसल बीमा पॉलिसियों के अनुमोदन व दस्तावेज सुधार के लिए शिविर

श्रीगंगानगर, । खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 में गैर ऋणी कृषकों हेतु सीएससी पोर्टल के माध्यम से सृजित पॉलिसियों के अनुमोदन व दस्तावेज में सुधार के लिए 11 मार्च शुक्रवार को 20 स्थानों पर शिविरों का आयोजन होगा।
कृषि विभाग के उपनिदेशक (विस्तार) डॉ0 जी.आर. मटोरिया ने बताया कि प्रधानमंत्राी फसल बीमा योजना खरीफ 2021 एवं रबी 2021-22 में गैर ऋणी कृषकों हेतु सीएससी पोर्टल के माध्यम से पोर्टल पर सृजित की गई फसल बीमा पॉलिसियों सृजन के समय आवश्यक दस्तावेज अपलोड नहीं किये जाने के कारण बीमा कम्पनी द्वारा पॉलिसिंयों का अनुमोदन नहीं हुआ हेै। इस संबंध में आयुक्त कृषि द्वारा निर्देश प्रदान किये गए हैं कि श्रीगंगानगर जिले के समस्त सीएससी केन्द्रों पर बीमा कम्पनी प्रतिनिधियों, सीएससी केन्द्र प्रभारी व कृषि विभाग के स्थानीय सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवक्षको की उपस्थिति में संयुक्त कैम्पों का आयोजन स्थानीय सीएससी केन्द्रों पर 10 मार्च से 13 मार्च 2022 तक किया जाना है।
उन्होंने बताया कि 11 मार्च को अनूपगढ में सतपाल 67 जीबी व शीशपाल 12 एनडी, घड़साना में पवनकुमार 6 एसकेएम व सुभाषचन्द्र 24 एएससी, रावला में विनोदकुमार 12 केएनडी व अंग्रेजसिंह 14 डीओएल, श्रीविजयनगर में हरदीप सिंह 17 जीबी व सूर्याकान्त श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर में मनोजदयाल 59 एनपी श्यामगढ़ व सुखचौन सिंह 22 पीटीडी, श्रीकरणपुर में सुखदेव सिंह 14एस माझीवाला व राजकुमार 39 एच, सूरतगढ़ मे विकास कुमार सोमासर व शेरसिंह न्यू बस स्टैण्ड सूरतगढ़, पदमपुर में विनोद कुमार 29 बीबी व पवनकुमार नांरग रिड़मलसर, श्रीगंगानगर में गोविन्द नोखवाल श्रीगंगानगर व मनीष कुमार श्रीगंगानगर, सादुलशहर में मोहन लाल सादुलशहर व जगदीश प्रसाद लालगढ़ में कैम्प आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।

कमेंट करे