Advertisement

Advertisement

Sameja kothi - ग्रामीणों ने पेयजल डिग्गी निर्माण को लेकर सहायक अभियंता को घेरा ,तहसीलदार की मध्यस्ता से निपटा मामला

 


समेजा कोठी।आज समेजा के ग्रामीणों ने पंचायत में स्थित वाटर वर्क्स में जल जीवन मिशन के तहत 255.61लाख रूपये से हो रहे कार्य में अनियमिता को लेकर धरना लगा दिया।धरना स्थल पर जलदाय विभाग के सहायक अभियंता बलविंद्र सिंह पहुंचे व ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण ठोस जवाब नहीं देने के कारण नहीं माने।मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक  दौलत राज ने भी चल रहे कार्य को देखा व जलदाय विभाग के अधिकारी से बातचीत की।बीते दिन निर्माण कार्य में घटिया सामग्री लगाने पर ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा था।आज कार्य में देरी को लेकर व घटिया निर्माण सामग्री को लेकर लोग आक्रोशित हो गए व जलदाय विभाग के सहायक अभियंता का निर्माणधीन डिग्गी में घेराव कर दिया व चेताया कि जब तक लिखित में ठोस जवाब नहीं दिया जाता तब तक बाहर नहीं निकालने दिया जवेगा।सूचना पाकर सुरक्षा व्यवस्था हेतु समेजा कोठी पुलिस जाब्ता व मुकलावा थाने से भी पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात रहा।तहसीलदार रायसिंहनगर की मध्यस्ता में एक 11 सदस्य कमेटी बनाकर सहमति बनी की एक बार कागज लगाकर पेयजल हेतु नहरी पानी से डिग्गी भर दी जावे व नई डिग्गी कार्य शुरू किया जाना लिखित मे समझौता हुआ। वहीं सैकड़ों ग्रामीण वाटर वर्क्स में मौजूद थे।जिनमें मुख्य सरपंच प्रतिनिधि राजकुमार शर्मा,पूर्व सरपंच हेतराम नायक,राजपाल सिंह,कोंग्रेस नेत्री गोगा देवी,उप सरपंच,रामकुमार सिल्लू,भागीरथ पूनिया,गोपाल राम आदि गण मान्य नागरिक मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement