47 सरकारी कार्यालयों में 486 कार्मिक मिले अनुपस्थित
जिला कलक्टर के निर्देश पर हुई औचक कार्यवाही
बीकानेर, । जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार बुधवार प्रातः 9.30 बजे से ग्यारह प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के 47 सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर कार्मिकों की उपस्थिति जांची। निरीक्षण के दौरान इन कार्यालयों के 486 कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। इनके खिलाफ नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। अधिकारियों द्वारा पेंशन, जल ग्रहण एवं भू-संरक्षण, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार, सीएमएचओ, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, कोषाधिकारी, सार्वजनिक निर्माण, पंचायत समिति, परिवहन, एनएच, पीएचइडी, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, अल्पसंख्यक मामलात, रोजगार, खनिज, उद्योग एवं वाणिज्य आदि विभागों का औचक निरीक्षण किया गया।
-----
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे