जिला कलक्टर ने किया शहरी क्षेत्र के तालाबों का अवलोकन
बीकानेर। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बुधवार को फूलनाथ बगीची, संसोलाब, महानंद मंदिर, हर्षोलाब और घड़सीसर स्थित तालाबों का अवलोकन किया तथा इन तालाबों में बरसाती जल की आवक एवं ठहराव की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक तालाब पूर्व में शहरी क्षेत्र में पेयजल आवश्यकता की पूर्ति के महत्वपूर्ण साधन थे। ऐसे सभी तालाबों और इनके केचमेंट एरिया में अतिक्रमण चिन्हित किए जाएंगे, जिससे बरसाती जल इन तालाबों तक पहुंच सके। इसके लिए उपखण्ड अधिकारी तथा नगर निगम एवं नगर विकास न्यास के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई जाएगी। जिला कलक्टर को स्थानीय नागरिकों ने बताया कि इन तालाबों में बरसाती जल का ठहराव नहीं हो पाता। इस संबंध में उन्होंने जलग्रहण के अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता तथा नगर विकास न्यास के अधिशाषी अभियंता को संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जल ठहराव नहीं होने के कारणों की जांच करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इसके लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाई जाए, जिससे बरसाती जल का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने सभी तालाबों के ऐतिहासिक परिपेक्ष्य तथा उपयोगिता की जानकारी ली। इस दौरान नगर विकास न्यास के अधीक्षण अभियंता राजीव गुप्ता, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता जेपी अरोड़ा साथ रहे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे