Advertisement

Advertisement

पुकार’ अभियान के तहत अब तक हुई 2 हजार 443 जाजम बैठकें

 पुकार’ अभियान के तहत अब तक हुई 2 हजार 443 जाजम बैठकें


37 हजार महिलाओं से किया संवाद, आयरन फॉलिक एसिड की एक लाख से अधिक टेबलेट्स वितरित

बीकानेर,। जिले में नवाचार के तौर पर 6 अप्रैल से प्रारम्भ हुए ‘पुकार’ अभियान के तहत अब तक 2 हजार 443 जाजम बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें 37 हजार 622 महिलाओं से सीधा संवाद किया गया है। इनमें 15 हजार 269 गर्भवती महिलाएं तथा 13 हजार 972 किशोरियां सम्मिलित हैं। वहीं इन बैठकों के दौरान अब तक आयरन फॉलिक एसिड की 1 लाख 4 हजार 21 टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं। 

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में ‘पुकार’ अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को इन जाजम बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष के होने तक के लगभग एक हजार दिनों में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने, सभी आवश्यक जांचे समय पर करवाने, आयर फोलिक एसिड की गालियां लेने, संस्थागत प्रसव करवाने, विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण एवं पोषण पर ध्यान देने जैसी जानकारियां दी जाती हैं। 

नोखा में हुई सबसे ज्यादा बैठकें

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इस बुधवार को 440 स्थानों पर यह बैठकें हुई। इन बैठकों में 10 हजार 828 महिलाओं से संवाद किया गया तथा आयरन फॉलिक एसिड की 41 हजार 59 टेबलेट्स वितरित की गई। ‘पुकार’ अभियान के तहत अब तक नोखा में 498, खाजूवाला में 379, लूणकरणसर में 368, बीकानेर में 365, श्रीकोलायत में 350, श्रीडूंगरगढ़ में 272 तथा बीकानेर अर्बन में 211 बैठकें आयोजित हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement