मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना
2628 आशार्थियों को विभाग आवंटनश्रीगंगानगर,। मुख्यमंत्री के बजट घोषणा के अनुसरण में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना (बेरोजगारी भत्ता) को बेहतर बनाते हुए एम्प्लॉयऐबल बनाने की दृष्टि से पात्र बेरोजगार युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिलवाकर विभिन्न विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इन्टर्रनशिप करवाने हेतु एवं वर्तमान में देय बेरोजगारी भत्ता को 1000 रूपये ( एक हजार रूपये) बढाने के सबंध में घोषणा के अनुसरण में श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, जयपुर द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार उक्त योजना 01 जनवरी 2022 से लागू कर दी गई है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री अजय कुमार भार्गव ने बताया कि अब तक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के तहत वर्तमान में 2628 आशार्थियों को विभाग आवंटन कर इन्टर्नशिप हेतु भिजवाया जा चुका है इनमें से वर्तमान में 1695 आशार्थी आवंटित विभाग में इन्टर्नशिप कर रहे है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना - 2021 में जनवरी, फरवरी व मार्च माह में कुल 1,81,97,342 रूपये का भुगतान आशार्थियों को किया जा चुका हैं।
--------
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे