नशा देश की नीव खोखली और विकास को अवरूद्ध करता है
श्रीगंगानगर, । संभाग स्तरीय मंशा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग व जिला पुलिस अधीक्षक श्री आनंद शर्मा के निर्देशानुसार नशामुक्ति जनजागृति कार्यशाला पुलिस थाना श्रीकरणपुर द्वारा अग्रवाल धर्मशाला में शुक्रवार को आयोजित हुई।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में राजकीय नशा मुक्ति परामर्श एवम् उपचार केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रविकांत गोयल ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की प्रवृत्ति बेहद चिंताजनक है। नशाखोरी के कारण नई पीढ़ी का जीवन अंधकारमय हो रहा है। परिवारों की आर्थिक स्थिति भी बद से बदतर होती जा रही है। समाजसेवी संगठन, सामाजिक कार्यकर्ता एवम् युवा शक्ति नशामुक्त समाज की रचना करने में अग्रणी भूमिका का निर्वहन करें। नशे की आदत पर नियंत्रण पाना मुश्किल है, परंतु असंभव नहीं है। डॉ. गोयल ने नशे के लक्षण, नशीले पदार्थाें के दुष्परिणाम, नशीले पदार्थाें से बचने के उपाय से अवगत करवाते हुए नशामुक्त जीवन जीने का आह्वान किया।
शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि समाजसेवी मुनीश कुमार लड्ढा ने कहा कि नशा देश की नीव खोखली करता है। विद्यालयों व महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी स्वयं नशे के जाल में फंसने से बचे ओर जो लोग किसी भी कारण से नशे की चपेट में आ चुके है, उनको नशे रूपी दल- दल से बाहर निकालने में अपनी युवा शक्ति का सही उपयोग करे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जुगल किशोर सेन ने कहा कि अवैध रूप से नशा बेचने वालो का समाज द्वारा विरोध किया जाना चाहिए। नशामुक्ति जनजागृति कार्यशालाआंे से जो वातावरण निर्मित हो रहा है, उसके भविष्य में सकारात्मक परिणाम आएंगे। आज विद्यालयों, महाविद्यालयों के बच्चे अपने अभिभावकों का नशा छुड़वाने में प्रभावी भूमिका अदा करते दिखाई पड़ने लगे है।
सामाजिक कार्यकर्ता प्रो. बनवारी लाल शर्मा ने कहा कि मानव जीवन अनमोल है, इसे नशे में न गवाएं। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ परिवार का जीवन भी बर्बाद कर देता है। विद्यार्थी नशे व अन्य बुराइयों से दूर रहकर अपने भविष्य को उज्जवल कर सकते है।
द्वितीय थानाधिकारी मनसा राम ने शहरवासियों से आह्वान किया कि जो अवैध रूप से नशा बेचते है, उनकी सूचनाएं सी एल जी सदस्यो, शिक्षकां, बीट कांस्टेबल, थानाधिकारी के माध्यम से साझा करे ताकि पुलिस प्रशासन उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर सके
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे