Advertisement

Advertisement

नगरपरिषद उपचुनाव की सरगर्मियां तेज,29 मई को होने के तीन वार्डो में मतदान,वार्ड 17 प्रत्याशी के कार्यालय का पूर्व कैबिनेट मंत्री ने किया शुभारंभ

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ में पार्षद पद के लिए उपचुनाव की सरगर्मियां तेज हो चुकी है। 29 मई को पार्षद पद के लिए वार्डो में मतदान होना है।जैसे जैसे 29 मई उपचुनाव के मतदान का दिन नजदीक आ रहा है वैसे वैसे तीनो वार्डो में चुनाव की सरगर्मिया तेज हो रही है।

मंगलवार को वार्ड 17 से भाजपा प्रत्याशी मनोज कुमार के चुनाव कार्यालय का शुभारम्भ पूर्व जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, भाजपा जिलाध्यक्ष बलवीर बिश्नोई, पूर्व सभापति राजकुमार हिसारिया, नगरमण्डल अध्यक्ष पवन श्रीवास्तव, पार्षद बलराज दानेवालिया, पार्षद संजय सांसी,  पार्षद स्वर्ण सिंह, पूर्व पार्षद कालूराम शर्मा सहित समस्त वार्डवासियों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर पूर्व जलसंसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप नेे मनोज कुमार को विजय तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि विकास का दुसरा नाम भाजपा है। उन्होने कहा कि भाजपा के सुशासन में शहर में जितने विकास कार्य हुए है वह आज दिन तक नही हुए। उन्होने कहा कि अगर शहर में फिर से सुशासन स्थापित करना है तो उसके लिए भाजपा को मजबूत करना बेहद आवश्यक है। उन्होने समस्त वार्डवासियों से 29 मई को कमल के फुल के निशान पर मोहर लगाने की अपील की। इस मौके पर जसप्रीत सिंह, मोहनलाल सैनी, अमित राजपूत, जयकिशन सेवानी, राजकुमार सैनी, जगराम, सुशील, रणविजय, औंकार सिंह, पृथ्वी सिंह, अशोक व्यास, पुरूषोत्तम सोनी, वासु गोयल, रोशनलाल, साहिल, अश्विनी, सुशील, राकेश, बाबूलाल लहरी, आजाद, रवि, संजय, विकास गुप्ता, रूप सिंह, तलवीर, बबलूदास, विजय शोभराज, रविना, मंजू, प्रेम, मीरा, सपना व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement