पुलिस टीम को देख कर शराब फेंक भागा आरोपी,पुलिस ने 38 पव्वे अवैध शराब की जब्त,आरोपी की पहचान कर धरपकड़ के प्रयास शुरू

हनुमानगढ़। जिले के गोलुवाला पुलिस ने गश्त के दौरान कस्बे में एलकेएस नहर के पास से अवैध शराब जब्त की है। हालांकि पुलिस को देख आरोपी शराब फेंककर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की पहचान कर उसकी धरपकड़ के पुलिस प्रयास कर रही है।

गोलुवाला थानाप्रभारी भजनलाल ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल विजय आनन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस थानाक्षेत्र के एलकेएस नहर के पास पहुंची तो पुलिस को व्यक्ति की नजर आया उसे देखकर पुलिस टीम जब उसकी तरफ बढ़ी तो वो अवैध शराब छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने 38 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर फरार आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया। गोलुवाला थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि शराब फेंककर कर भागे आरोपी की पहचान गुरप्रीत पुत्र रामसिंह निवासी हांसलिया पीएस गोलुवाला के रूप में हुई है। आरोपी गुरप्रीत के धरपकड़ के प्रयास पुलिस द्वारा किये जा रहे हैं। मामले में आगे की जांच एएसआई रायसिंह कर रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ