Advertisement

Advertisement

गाड़ी से आये तीन जनों ने सोने की चेन व लाखो की नगदी छीनी,भिरानी थाने में मुकदमा दर्ज,पुलिस जुटी जांच में

हनुमानगढ़। भिरानी थाने में एक व्यक्ति ने गाड़ी से आये तीन व्यक्तियों के खिलाफ सोने की चेन व लाखो की नगदी छीन कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित ने पुलिस को दी रिपोर्ट में एक नामजद सहित 2 अन्यो पर लूट का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल शुभराम ने बताया कि महेन्द्र सिह (39) पुत्र मनीराम साल निवासी सुरतपुरा ने थाने में हाजिर होकर रिपोर्ट दी कि मै मेरे घर आ रहा था रात्रि के करीब 10 बजे रास्ते मे मेरे को मेरी गाड़ी के आगे गाड़ी लगा कर यसवीर पुत्र प्रतापसिह धनकड निवासी सुरतपुरा व दो अन्य व्यक्तियों ने  मुझे रोक लिया। इन्होंने मेरे गले से सोने की चैन छीन ली और शराब ठेके में बिक्री के 240000 रूपये नकद जेब मे थे वो भी छीन कर ले गए। वो मेरे रूपये छिन लिये ओर मेरे साथ मारपीट की,मेरे कपडे फाड़ दिये मेरे को यह कह कर रूपये छिने की कहा मै आपसे पैसे मांगता हूँ।  पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो आरोपियों की गाड़ी के नम्बर नहीं देख पाया। पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भादस की धारा 341,323,382,34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल शुभराम को सौंपी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement