Advertisement

Advertisement

हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार व जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने स्कूटी का किया वितरण

 कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना अंतर्गत 21 होनहार बेटियों को मिली स्कूटी तो चेहरे पर छाई खुशी


हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार व जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने स्कूटी का किया वितरण
 
हनुमानगढ़। कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना अंतर्गत बुधवार को जंक्शन के सेक्टर 12 स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामान्य वर्ग की 21 मेधावी छात्राओं को स्कूटी का नि:शुल्क वितरण हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार और जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल समेत अन्य अतिथियों की ओर से किया गया। स्कूटी पाकर होनहार बेटियों के चेहरों पर खुशी झलक उठी। सामान्य वर्ग के अंतर्गत ईडब्ल्यूएस परिवारों की बेटियों के लिए शुरू की गई इस योजना को लेकर बेटियों ने राज्य सरकार व मुख्यमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौ. विनोद कुमार ने कहा कि होनहार बेटियों ने स्कूटी प्राप्त कर अपने माता पिता, स्कूल व पूरे जिले का नाम रोशन किया है। शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। इसके जरिए हम किसी भी पद पर जा सकते हैं, कुछ भी हासिल कर सकते हैं। योजना को लेकर कहा कि इससे बेटियों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होने कहा कि सरकार ने महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शुरू कर शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी पहल की है। जहां आज लॉटरी के जरिए प्रवेश मिल रहा है। अंग्रेजी माध्यम स्कूलों को और बढ़िया करने के लिए सरकार जल्द ही अंग्रेजी माध्यम के शिक्षकों की अलग से भर्ती करने जा रही है। राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में क्वालिटी शिक्षा दे रही है। विधायक ने कहा कि विधायक बनने के बाद उन्होने ये तय किया था कि सरकारी विद्यालय में किसी भी बच्चे को बाहर नहीं बैठने देंगे। इसको लेकर जिन स्कूलों में कमरों की कमी थी। वहां विधायक कोष से पर्याप्त संख्या में कमरे बनवाए गए हैं।

जिला कलेक्टर ने नथमल डिडेल ने कहा कि राज्य सरकार ने सामान्य वर्ग के ऐेसे परिवारों जिनकों संबलन की आवश्यकता है, को ध्यान में रखते हुए 2019 में कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की। जिसमें सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग की टॉपर बेटियों को स्कूटी देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों पर ही विशेष ध्यान दे रही है। सरकारी स्कूलों में स्मार्ट रूम, कंप्यूटर लैब, शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है। वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी क्रांतिकारी योजना शुरू की गई है। जिसमें 10 लाख रूपए तक का इलाज निशुल्क किया जा रहा है। इस योजना में जिले का कोई भी परिवार वंचित ना रहे।

इससे पहले जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल और सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार ने सभी 21 बेटियों को स्कूटी मिलने पर बधाई देते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी। डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज ने कालीबाई  मेधावी छात्रा स्कूटी योजना समेत शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं आपकी बेटी योजना, इंदिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार, मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, गार्गी पुरस्कार, निशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना समेत विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अभिभावक राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही इन विभिन्न योजनाओं को लाभ उठाते हुए अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला करवाएं।

एडीईओ श्री रणवीर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने सामान्य वर्ग की आर्थिक रूप से कमजोर बच्चियों को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना शुरू की है। जिन 21 होनहार बेटियों को स्कूटी दी गई है इनमें तीन बेटियां 10 वीं की और 18 बेटियां 12 वीं कक्षा की टॉपर हैं। जिनमें से 4 कला वर्ग से, 6 वाणिज्य वर्ग से और 8 विज्ञान वर्ग से है। इससे पहले कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों को साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।  कार्यक्रम में मंच संचालन जोड़किया स्कूल प्रिंसिपल श्री पवन कौशिक ने किया।

ये 21 बेटियां हुई स्कूटी से लाभान्वित
10 वीं कक्षा से भादरा की पारूल शर्मा पुत्री देवेन्द्र कुमार,संगरिया से रिया पुत्री महेन्द्र कुमार व चंदन पुत्री लक्ष्मी नारायण, 12 वीं कक्षा कला वर्ग से रावतसर से सुनीता शर्मा पुत्री हनुमान प्रसाद,भावना पुत्री उमा शंकर, खोड़ा से शशी शर्मा पुत्री भजन लाल, नोहर से पूनम पुत्री शिव कुमार, विज्ञान वर्ग से रावतसर से भावना पुत्री उमा शंकर,आंचल पुत्री रतनलाल, नोहर से पूनम पुत्री शिव कुमार,नीतू शर्मा पुत्री पवन कुमार शर्मा जंक्शन से दीपिका पुत्री कालू सिंह,अंकिता शर्मा पुत्री मनोज कुमार भादरा से भारती पुत्री गौरीशंकर शर्मा, अर्चना महीपाल पुत्री रामप्रसाद महीपाल,निशा गोयल पुत्री संजय कुमार, कलाना से पूजा महाजन पुत्री सुभाष चंद्र, सरदारगढ़िया से डिंपल कंवर पुत्री ओम सिंह,  वाणिज्य वर्ग से रावतसर से आंचल पुत्री रतन लाल, भादरा से मुस्कान पुत्री विजय कुमार, पारू अग्रवाल पुत्री रामनिवास अग्रवाल, कलाना से रितु कंवर पुत्री संमुद्र सिंह, टाउन से ज्योति सचदेवा पुत्री मांगर राय सचदेवा, खुशबू अग्रवाल पुत्री विनोद कुमार को स्कूटी का निशुल्क वितरण किया गया।

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में विधायक चौ.विनोद कुमार के अलावा जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, श्री भूपेन्द्र चौधरी, श्री गुरमीत चंदड़ा,स्थानीय पार्षद श्री परविन्द्र कौर, सीडीईओ श्री वीरेन्द्र कुमार, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, डीईओ माध्यमिक श्री हंसराज, डीईओ प्रारंभिक श्री रामेश्वर लाल, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, फोर्ट स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती मंजू याजव, शाहपीणी स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सुमन बिश्नोई, मिर्जावाली मेर प्रिंसिपल श्री रमाकांत टांटिया, समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement