जीकेएसबी में मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि

 जीकेएसबी में मनाई पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्य तिथि


श्रीगंगानगर,। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्य तिथि के मौके पर    दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर के प्रधान कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर दी गंगानगर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड, श्रीगंगानगर के प्रबंध निदेशक श्री संजय गर्ग सहित बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने नेहरु जी के चित्रा पर पुष्प अर्पित कर उनका स्मरण किया। कार्यक्रम में वक्ताओं में नेहरु जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता, स्वतंत्रा सेनानी एवं एक दूरदर्शी राजनेता बताते हुए देश के प्रति उनके योगदान को याद किया।
इस कार्यक्रम में उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियाँ) श्री नवल गर्ग, वरिष्ठ प्रबन्धक (प्रशासन) श्री सुनील कुमार छाबड़ा, वरिष्ठ प्रबन्धक (ऋण) श्री महेश सिरोही, वरिष्ठ प्रबन्धक (परिचालन) श्री महेंद्र प्रताप ज्याणी, वरिष्ठ प्रबन्धक (बीमा) श्रीमती नीनू बाला,  बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों सहित उप रजिस्ट्रार (सहकारी समितियाँ), श्रीगंगानगर के कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ