Advertisement

Advertisement

अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित

 अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित


श्रीगंगानगर,। निदेशालय महिला अधिकारिता के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस 2022 पर शुक्रवार को जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आई.एम.शक्ति. उडान योजना के तहत माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता प्रबन्धन (एमएचएचएम) के मद्दे पर कार्य करने हेतु जिले स्तर की विभिन्न संस्थाओं एनएसएस, एनवाईकेएस, एनसीसी, स्कॉनट्स एण्ड गाइड्स, महिला सुरक्षा सलाह केन्द्र, वन स्टॉप सेन्टर व इन्दिरा महिला शक्ति केन्द्र के साथ मिलकर माहवारी स्वास्थ्य जागरूकता बनाने हेतु चर्चा की गई।
कार्यशाला के प्रारंभ में समस्त प्रतिभागियों द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्राी पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि पर उनके चित्रा पर पुष्प अर्पित कर श्रृद्धांजलि दी गई।
कार्यशाला में आईएमएसके की केर्न्द्प्रबन्धक, सुप्रिया बरावड द्वारा माहवारी स्वच्छता से संबंधित प्रस्तुतिकरण दिया गया व जागरूकता हेतु विभाग द्वारा तैयार किये गए वीडियो प्रदर्शित किए गए। इसमें स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई। आईएमएसके परामर्शदाता अन्नपूर्णा शर्मा द्वारा केन्द्र  से संबंधित जानकारी दी गई, जिसमें हेल्पलाइन नम्बर 0154-2440041 एवं महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र की जानकारी दी गई।
वन स्टॉप सेन्टर (सखी) केन्द्र की प्रबन्धक पायल सेतिया द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस की पृष्ठभूमि एवं इस दिवस के आयोजन के बारे विस्तार से बताया गया। नेहरू युवा केन्द्र संगठन के समन्वयक भूपेन्द्र सिंह द्वारा युवा संगठन (महिला/पुरूष) के निर्माण के बारे में विशेष जानकारी देते हुए उपस्थित प्रतिभागियों से आह्वान किया कि चुप्पी तोङो अभियान को सार्थक करते हुए ग्रामीण स्तर तर जागरुकता फैलाएं। राजकीय कन्या महाविधालय की व्याख्याता डॉ. मधु द्वारा बालिकाओं के शारीरिक बदलाव व इन दिनो में विशेष सावधानी व स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई।
राजीविका से आत्मा राम द्वारा ग्राम स्तर पर संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की बैठक मे ग्रामीण बच्चियों व महिलाओं में माहवारी से संबंधित संकोच को दूर करने हेतु जानकारी दी जा रही हैए के बारे में बताया गया। अन्त में श्री विजय कुमार सहायक निदेशक महिला अधिकारिता द्वारा विभाग की विभिन्ना योजनाओ पर चर्चा कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यशाला का समापन किया गया। 28 मई को जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में माहवारी स्वच्छता एव स्वास्थ्य प्रबंधन विषय पर विशेष जाजम बैठक का आयोजन किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement