पूर्व विधायक सोना देवी बावरी के जन्मदिवस पर जाट धर्मशाला में कार्यकर्ताओं द्वारा रखे गए रक्तदान शिविर में 131 यूनिट ( पूर्व विधायक के वजन डेढ़ गुना )रक्त दिया गयाl
रायसिंहनगर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 10 बजे जाट धर्मशाला में रक्तदान शिविर का उद्घाटन पंचायत समिति प्रधान सुनीता विरेंदर गोदारा अनूपगढ़ पंचायत समिति प्रधान राधा गोपाल डागला भूमि विकास बैंक के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह रंधावा पूर्व चेयरमैन राकेश ठोलिया नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश डाभी ने किया l
रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह था जिसके अंदर 131 यूनिट रक्तदान किया गया जो कि पूर्व विधायक सोना देवी बावरी के वजन डेढ़ गुणा था कार्यकर्ताओं ने विधायक के वजन के बराबर रक्त देने की घोषणा कर रखी थी कार्यकर्ताओं ने भारी उत्साह के साथ रक्तदान किया
रक्तदान तपोवन ब्लड बैंक संस्था श्रीगंगानगर द्वारा एकत्रित किया गया गया
समापन अवसर पर सभी रक्त दान दाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया और जन्मदिवस का केक काटा गया समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व प्रधान पंचायत समिति हरजिंदर सिंह बराड़ थे कार्यक्रम में थाना अधिकारी गणेश बिश्नोई अनूपगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष भजन कमरा कांग्रेसी नेता प्रकाश जोसन पूर्व सरपंच लोकेंद्र कुलड़िया सरपंच विनोद डेलू सरपंच राधेश्याम मारवाल सरपंच काका गिल सरपंच प्रतिनिधि योगेश कुमार डायरेक्टर कविता भारी दिनेश गोदारा बलविंदर सिंह रोमाणा पिंकी गौड़ रमेश कड़वासरा राजेश गोदारा राकेश गोदारा संदीप सहारन अजय विश्नोई गोविंद सेन योगेश बिश्नोई पार्षद योगेश एडवोकेट इंद्रजीत डाबी गोविंद सेन पार्षद सुखदेव सिंह बैंस श्रवण पारीक अमृतपाल सिंह बराड़ अमरचंद डागला आत्माराम कस्वां मोहनलाल थोरी धानक समाज के प्रधान सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच पंचायत समिति डायरेक्टर जिला परिषद डायरेक्टर और पार्षदशामिल हुएl
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे