ड्रग हाउस का निरीक्षण
15.67 लाख की दवाओं के विक्रय निस्तारण पर रोकश्रीगंगानगर, । औषधि विभाग द्वारा शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशों के अनुरूप शुक्रवार को औषधि नियंत्रक अधिकारियों ने केपी ड्रग हाउस गोल बाजार श्रीगंगानगर का निरीक्षण किया।
सहायक औषधि नियंत्रक डी.एस.उप्पल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एनडीपीएस औषधियों का अवैध स्टॉक नहीं पाया गया, लेकिन अन्य औषधियां जिनका नशे के रूप में दुरूपयोग हो सकता है, के क्रय-विक्रय बिल, रिकॉर्ड मौके पर प्रस्तुत नहीं किये गये। ऐसी समस्त औषधियों में से 2 औषधियों के नमूने जांच हेतु लेकर शेष स्टॉक मूल्य 15 लाख 67 हजार 250 रूपये की औषधियों के विक्रय व निस्तारण पर रोक लगाने के निर्देश दिये है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे