Advertisement

Advertisement

शिविरों के दौरान कियोस्कधारक को मिलेंगे 500 रूपये

 शिविरों के दौरान कियोस्कधारक को मिलेंगे 500 रूपये

श्रीगंगानगर, । राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये समय-समय पर विभिन्न विभागों द्वारा आमजन के लिये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इन शिविरों में आईटी की सुविधा मुहिया कराने के लिये ई-मित्र कियोस्कधारकों की सेवाएं ली जा रही है।  
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि ईमित्र परियोजनार्थ एसएलए के अनुसार ईमित्र कियोस्क की शिविर में डयूटी लगाये जाने पर प्रतिदिन 500 रूपये भत्ता संबंधित विभाग द्वारा दिये जाने का प्रावधान है। यदि भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में शिविर आयोजित किये जाते हैं और उस परिसर में संचालित ई-मित्रा कियोस्क की शिविर में डयूटी लगाई जाती है, तो ई-मित्र कियोस्क को कैम्प भत्ता देय नहीं होगा। परन्तु यदि ईमित्रा कियोस्क की निर्धारित स्थान से अन्यत्र स्थान पर कैम्प में डयूटी लगाई जाती है तो उस कियोस्क को अपना पूरा कम्प्यूटर सेटअप कैम्प स्थल पर ले जाना पड़ता है, जिससे परिवहन खर्चा आता है। साथ ही वहां पर कितने ट्रांजेक्शन होंगे, उसे कितना बिजनेस मिलेगा, इसकी भी कोई सुनिश्चिता नहीं रहती है। ऐसी स्थिति में उस कियोस्क को प्रतिदिन 500 रूपये कैम्प भत्ता देय होगा। उन्होंने बताया कि कैम्प आयोजनकर्ता विभाग/कार्यालय यह सुनिश्चित करेंगे कि कैम्प में डयूटी लगाये गये ई-मित्र कियोस्कधारक को नियमानुसार कैम्प भत्ता दिया जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement