Advertisement

Advertisement

पीटीईटी 2022 के लिये जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन

 पीटीईटी 2022 के लिये जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन

श्रीगंगानगर,। पीटीईटी 2022 के लिये जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि शासन सचिव शिक्षा ग्रुप (4) के पत्रांक और सह-समन्वयक पीटीईटी-2022, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के पत्रांक की अनुपालना में जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर को राज्य सरकार द्वारा बीएड व चार वर्षीय बीए-बीएड/बीएससी-बीएड पाठ्यक्रम के प्रवेश हेतु राज्य स्तरीय समन्वयक नियुक्त किया गया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विश्व विद्यालयों के राजकीय व निजी महाविद्यालयों की एक लाख से अधिक सीटों हेतु प्रतिवर्ष 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी आवेदन करते हैं। साथ ही परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 1 हजार से अधिक शिक्षण संस्थान विद्यार्थियों को आवंटित किये जाते हैं। उक्त परीक्षा 3 जुलाई 2022 रविवार को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
इसके मद्देनजर जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परीक्षा संचालन समिति का गठन किया गया है। गठित समिति में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य श्री बलवंत सिंह रतन सदस्य सचिव और जिला पुलिस अधीक्षक, डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर श्री हरतेज सिंह कलसी, जिला पर्यवेक्षक (सीईओ जिला परिषद), मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कोषाधिकारी को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement