26 उपभोक्ताओं को दी राहत
समझौता समिति बैठक का आयोजनश्रीगंगानगर,। जोधपुर डिस्कॉम के श्रीगंगानगर वत्ृत कार्यालय में विधुत अधिनियम 2003 की धारा 135 से संबंधित प्रकरणों के निस्तारण हेतु समझौता समिति बैठक का आयोजन गुरूवार को किया गया।
बैठक में समिति अध्यक्ष अधीक्षण अभियंता श्री वी.आई.परिहार एवं समिति सदस्य अधिशाषी अभियंता श्री अनिल सिंघल, लेखाधिकारी सुश्री शिवानी गर्ग एवं एपीटीपीएस श्री साहिल कासनियां मौजूद थे। बैठक में विवादित कुल 39 प्रकरण रखे गये, जिसमें से 28 उपभोक्ता उपस्थित हुए। उपस्थित हुए 28 उपभोक्ताओं में से श्रीगंगानगर क्षेत्रा के 11, पदमपुर क्षेत्रा का 04, केसरीसिंहपुर के 01, श्रीकरणपुर का 1, घडसाना के 03, सूरतगढ़ का 1, सादुलशहर के 4, अनूपगढ़ का 1 कुल 26 उपभोक्ताओं के प्रकरणों का निस्तारण कर राहत दी गई।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे