ग्राम पंचायत स्तर पर आवास चौपाल 20 जून को
श्रीगंगानगर, । प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिले का 17463 का लक्ष्य प्राप्त हुआ, जिसमें से 17121 आवास स्वीकृत कर 16422 लाभार्थियों को प्रथम किस्त, 14159 लाभार्थियों को द्धितीय किस्त तथा 6836 लाभार्थियों को तृतीय किस्त का भुगतान किया जा चुका है, जिसमें 634 आवास पूर्ण कर लिए गए है।जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मोहम्मद जुनैद ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रगतिरत आवासों को पूर्ण करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर 20 जून 2022 को आवास चौपाल आयोजित की जाएगी। उन्होने बताया कि आवास चौपाल में भूमिहीन लाभार्थियों की चौपाल में उपस्थिति सुनिश्चित कर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, राजस्व पटवारी एवं प्रभारी अधिकारी द्वारा भूमिहीन लाभार्थियों को भूमि उपलब्ध करवाने संबंधी चर्चा कर भूमि उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाए। प्रगतिरत आवासों वाले लाभार्थियों को चौपाल में शामिल कर आवासो को 30 जून 2022 तक पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित शिकायतों का निस्तारण करना तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्तों में आ रही समस्याओं पर चर्चा कर निपटारा किया जाएगा
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे