अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को
प्रचार रथ रवाना
एडीएम डॉ. हरीतिमा ने दिखाई हरी झण्डी
श्रीगंगानगर,। 8वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 को जिला स्तरीय समारोह इंदिरा वाटिका जवाहर नगर में आयोजित किया जायेगा। योग दिवस को लेकर प्रचार के लिये आयुर्वेद विभाग द्वारा प्रचार रथों को रवाना किया गया। एडीएम प्रशासन डॉ. हरीतिमा ने हरी झण्डी दिखाकर प्रचार रथ रवाना किया।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरिन्द्र कुमार दावड़ा ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन जिला ब्लॉक व प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा तथा अधिकतम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। एडीएम प्रशासन द्वारा योग दिवस से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया गया। डॉ. दावड़ा ने अनुरोध किया है कि 21 जून को समारोह स्थल पर निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लें।
इस अवसर पर डॉ. कृष्ण चन्द्र अरोड़ा, डॉ. राजकुमार पारीक, डॉ. रविन्द्र कुमार, डॉ. जयप्रकाश, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. विकास धवन, डॉ. दलीप हनजानी, डॉ. पूनम रिणवा, योग चिकित्सक डॉ. प्रमोद कुमार और पतंजलि योग समिति के सदस्य उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे