Advertisement

Advertisement

भारत सरकार की स्वामित्व योजना पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत 35 बीबी से

 भारत सरकार की स्वामित्व योजना


पायलट प्रोजेक्ट की शुरूआत 35 बीबी से
श्रीगंगानगर, । भारत सरकार द्वारा संचालित स्वामित्व योजना अन्तर्गत जिले में ड्रोन सर्वे का शुभारम्भ पंचायत समिति पदमपुर की ग्राम पंचायत 35 बीबी से जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद जुनैद द्वारा किया गया। केन्द्र संचालित इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत सर्वप्रथम जिले के पदमपुर ब्लॉक का चयन कर कार्य आरम्भ किया गया है, जिसमें ड्रोन के माध्यम से ग्राम पंचायतों के प्रत्येक ग्राम का भौगोलिक सर्वे कर ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों का सीमांकन किया जायेगा।
स्वामित्व योजना का शुभारंभ पंचायती राज दिवस 24 अप्रैल 2020 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था, जिसमें जनता को अपनी जमीन का मालिकाना हक दिया जाना था। इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत द्वितीय चरण में राजस्थान के 8 जिलों का चयन कर कार्यक्रम आरम्भ किया गया है। भारतीय सर्वेक्षण विभाग के सर्वेक्षक श्री अशोक यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा जिले के प्रत्येक ग्राम का ड्रोन से सर्वे कर आबादी भूमि का सीमांकन कर ग्रामों का डिजीटल नक्शा बनाया जायेगा जिससे न केवल सटीक डिजीटल पट्टे जारी किये जा सकेंगेे बल्कि अवशेष अतिरिक्त भूमि को भी चिन्हित किया जा सकेगा, जिसे भावी आबादी विस्तार में काम लिया जा सकेगा। इन नक्शों एवं पट्टों को भी ऑनलाईन किया जा सकेगा।
कार्यक्रम के शुभारंभ में क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों के उत्साह के चलते बडी संख्या में जनप्रतिनिधी उपस्थित हुए। इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री शंकर धारीवाल, तहसीलदार श्री महेन्द्र सिंह रतनु के अलावा जिला परिषद मास्टर ट्रेनर श्री किसान मीणा, जिला परियोजना प्रबन्धक श्री सतवंत सिंह, चैयरमैन गंग कैनाल एलएनपी श्री हनुमान पूनियां, ग्राम पंचायत 35 बीबी के सरपंच श्री वकील सिंह, सरपंच घमूड़वाली श्री कमलजीत सिंह, सरपंच 23 बीबी श्री बूटा सिंह, सरपंच जलौकी श्री ओमप्रकाश एवं बडी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। ग्राम विकास अधिकारी श्री रामनारायण सहोता, पटवारी श्री हरमन सिंह के साथ ब्लॉक ट्रेनर श्री परमानन्द एवं श्री दवेन्द्र कुमार ने सर्वेक्षण टीम के साथ कार्य करते हुए जारी सर्वेक्षण कार्य में योगदान किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement