Advertisement

Advertisement

476 जाजम बैठकों में 4,144 किशोरियों-महिलाओं की हुई हिमोग्लोबिन जांच

 *पुकार’ अभियान

476 जाजम बैठकों में 4,144 किशोरियों-महिलाओं की हुई हिमोग्लोबिन जांच

अब तक आयरन की सवा 3 लाख से ज्यादा टेबलेट्स वितरित की



बीकानेर, । ‘पुकार’ अभियान के तहत आयोजित 476 बैठकों में कुल 4,144 किशोरियों की खून में हिमोग्लोबिन की जांचें की गई। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले में ‘पुकार’ अभियान के तहत प्रत्येक बुधवार को इन जाजम बैठकों का आयोजन किया जा रहा है। इन बैठकों में गर्भधारण से लेकर बच्चे के दो वर्ष के होने तक के लगभग एक हजार दिनों में जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने, सभी आवश्यक जांचे समय पर करवाने, आयरन फोलिक एसिड की गालियां लेने, संस्थागत प्रसव करवाने, विभिन्न रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण एवं पोषण पर ध्यान देने जैसी जानकारियां दी जाती हैं। अभियान में अब तक 4,617 जाजम बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। इनमें 91 हजार 530 महिलाओं से सीधा संवाद किया गया है। इन बैठकों के दौरान अब तक आयरन फॉलिक एसिड की 3 लाख 28 हजार 518 टेबलेट्स वितरित की जा चुकी हैं। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि इस बुधवार को 476 स्थानों पर यह बैठकें हुई। इन बैठकों में 9 हजार 985 महिलाओं से संवाद किया गया तथा आयरन फॉलिक एसिड की 33 हजार 882 टेबलेट्स वितरित की गई जबकि 8,340 को मौके पर ही खिलाई गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement