सूरतगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में सीएसआर की हुई बैठक
श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में सोमवार को सुपर थर्मल पॉवर सूरतगढ़ के विश्राम गृह में सीएसआर की बैठक आयोजित की गई। बैठक में तैयार किये गये प्रप्रोजल्स की जानकारी के साथ चर्चा हुई। बैठक में सूरतगढ़ विधायक श्री रामप्रताप कासनिया ने भी सीएसआर के तहत किये जाने वाले कार्यों पर विस्तारपूर्वक चर्चा व सुझाव दिये।
बैठक में गत वर्ष किये गये कार्य तथा इस वर्ष किये जाने वाले कार्यों को सर्वप्रथम अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरतगढ़ द्वारा जांच कर सही वस्तु स्थिति की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। सीएसआर के तहत कुल 70 लाख रूपये के कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद, थर्मल के मुख्य अभियंता श्री एस.पी.बंसल, मुख्य लेखाधिकारी श्री सीताराम शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरतगढ़ श्री अरविन्द जाखड़, एसडीएम सूरतगढ़, अतिरिक्त मुख्य अभियंता सुपर क्रिटिकल, बीडीओ सूरतगढ़, कार्मिक अधिकारी श्री विरेन्द्र भटेजा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे