Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ उठा रहे हैं गंगानगर के युवक-युवतियां

 मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना का लाभ उठा रहे हैं गंगानगर के युवक-युवतियां

श्रीगंगानगर,। माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा 2021-22 के अनुसरण में मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना-2021 (बेरोजगारी भत्ता) को एम्पलॉयएबल बनाने हेतु इसे गंगानगर जिले में 1 जनवरी 2022 से लागू कर दिया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी श्री अजय कुमार भार्गव ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत रोजगार कार्यालय में ऑनलाईन पंजीकृत स्नातक उत्तीर्ण आशार्थी जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 2 लाख से कम ,सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरूष आशार्थी  अधिकतम 30 वर्ष की आयु एवं महिला, अनु-जाति, जनजाति, निःशक्तजन  आशार्थी अधिकतम 35 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में पात्र पुरूष आशार्थी को 4000 रूपये प्रति माह, महिला व निःशक्तजन आशार्थी को 4500 रूपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाता है। पात्र आशार्थियों में से तकनीकी योग्यताधारी बेरोजगार युवाओं को विभिन्न विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इन्टर्नशिप करवाने हेतु एवं जिन बेरोजगार आशार्थियों के पास तकनीकी योग्यता नहीं है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से आरएसएलडीसी द्वारा निःशुल्क तीन माह का प्रशिक्षण उपरांत विभिन्न विभागों में 4 घंटे प्रतिदिन इन्टर्नशिप करवाने हेतु भिजवाया जाता है। पूर्व योजना में देय बेरोजगारी भत्ता को 1000 रूपये  ( एक हजार रूपये) बढाने के सबंध में घोषणा के अनुसरण में श्रम, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग, जयपुर के जारी निर्देशों के अनुसार उक्त योजना  में बेरोजगारी भत्ते का भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि माह मई में 18 मई 2022 को निदेशालय से 2015 बेरोजगार आशार्थियों को अप्रूवड कर भिजवाया गया है, जिन्हें नियमानुसार अप्रूवड दिनांक से 15 दिवस तक इन्टर्नशिप करने हेतु अपनी सहमति एसएसओ आईडी पर दर्ज करनी होती है। इसमें से 976 आशार्थियों ने अपनी एसएसओ आईडी पर तकनीकी योग्यता अपलोड कर इन्टर्नशिप हेतु सहमति प्रदान की है। शेष आशार्थी अपनी तकनीकी योग्यता एवं सहमति निर्धारित अवधि में एसएसओ आईडी पर दर्ज करवायंे ताकि उन्हंे विभाग द्वारा इन्टर्नशिप हेतु विभिन्न विभागों में भिजवाकर बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जावेगा। निर्धारित अवधि तक सहमति प्रदान नहीं करने पर विभाग द्वारा नियमानुसार कार्यवाही कर आशार्थियों का बेरोजगारी भत्ता बंद करने का प्रावधान है।
श्री भार्गव ने बताया कि अब तक मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2021 के तहत वर्तमान में 2628 आशार्थियों को विभाग आवंटन कर इन्टर्नशिप हेतु भिजवाया जा चुका है। इनमें से वर्तमान में 1695 आशार्थी आवंटित विभाग में इन्टर्नशिप कर रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना - 2021 में जनवरी, फरवरी व मार्च माह में कुल 1,81,97,342 रूपये का भुगतान आशार्थियों को किया जा चुका हैं। राज्य सरकार की मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना बेरोजगार आशार्थियों के लिये काफी लाभदायक है, जिसमें आशार्थी को अध्ययन के उपरांत उक्त योजना से प्राप्त बेरोजगारी भत्ते की राशि से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है। इन्टर्नशिप करने से आशार्थियों को विभिन्न विभागों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है, जिससे उन्हें विभागों में कार्य करने का अनुभव प्राप्त होता है।
श्री भार्गव ने बताया कि अधिक से अधिक बेरोजगार आशार्थी मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठाएं। आशार्थी स्वयं अपने घर बैठे या नजदीकी ई-मित्र पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से विभागीय पोर्टल http://employment.livelihoods.rajasthan.gov.in पर आवेदन कर सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement