Advertisement

Advertisement

प्रधानमंत्री ने किया ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद

 प्रधानमंत्री ने किया ग्रामीण विकास योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद


श्रीगंगानगर, । भारत सरकार द्वारा आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र के विकास योजनाओं के लाभार्थियों से मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों से योजनाओं और उनसे मिलने वाले फायदों के बारे में जानकारी भी प्राप्त की।
’लाभार्थियों से किया संवाद’
कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ राजस्थान के भीलवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद और श्रीगंगानगर जिले में ग्रामीण योजनाओं के लाभार्थी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे। श्रीगंगानगर में ब्लूमिंग डेल्स इंटरनेशनल स्कूल (बीडीआईएस) के ऑडिटोरियम हॉल में आयोजित कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से संवाद करते हुए प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी ने लेह लद्दाख के श्री ताशी तुण्डप, बिहार के बांका जिले की श्रीमती ललिता देवी, पश्चिम त्रिपुरा के श्री पंकज साहनी, कर्नाटक के कलबुर्गी की श्रीमती संतोषी देवी, गुजरात के महेसाणा के श्री अरविंद पटेल और शिमला निवासी श्रीमती शमा देवी सहित अन्य से संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्राी आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, किसान सम्बल योजना, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, गरीब कल्याण योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना, गरीब कल्याण योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुद्रा योजना पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने लाभार्थियों की जुबानी ग्रामीण योजनाओं से मिले लाभ की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम में जिले की अनूपगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बीके बी निवासी शांति देवी, 18 जेड निवासी गगनदीप सिंह, श्रीविजयनगर में 29जीबी, निवासी पूर्णराम, सादुलशहर के धर्मसिंहवाला निवासी सुखराम और पदमपुर 4 जेजे निवासी देवीलाल सहित अन्य लाभार्थी मौजूद रहे।
’इनकी रही कार्यक्रम में मौजूदगी’
कार्यक्रम में सांसद श्री निहालचंद, नगर परिषद सभापति श्रीमती करुणा चांडक, जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, जिला परिषद के सीईओ श्री मुहम्मद जुनैद, एसडीएम श्री मनोज कुमार मीणा, श्री मुकेश बारेठ, श्री ऋषभ जैन, डॉ. हरेंद्र दावड़ा, डॉ. जीआर मटोरिया, श्री विजय कुमार, डॉ. रामवीर शर्मा, श्री हरीश मित्तल, श्री विश्वास गोदारा, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, श्री गुरवीर सिंह बराड़ सहित अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement