Advertisement

Advertisement

विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

 विभिन्न मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलंबित

बीकानेर, । जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर 6 मेडिकल स्टोर्स के अनुज्ञापत्र निलम्बित कर दिए गए हैं।  

औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि  सादुल गंज स्थित श्री मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, सत्तासर (छतरगढ़) स्थित थार मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 से 30 जून (4 दिन) के लिए तथा सुजानगढ़ रोड नोखा स्थित श्रीराम मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 जून से 1 जुलाई, पत्रकार कॉलोनी स्थित तरंग मेडिकोज, सत्तासर (छतरगढ़) स्थित तनुज मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 20 से 24 जून (5 दिन) के लिए, करणीनगर स्थित तहसीन मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 27 जून से 8 जुलाई (12 दिन) के लिए निलंबित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement