वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना
जिला स्तरीय प्रबंध समिति का गठनश्रीगंगानगर, । मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की बजट घोषणा 2022-23 के क्रियान्वयन हेतु देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक र्तीर्थ यात्रा योजना में इस वर्ष 20 हजार वरिष्ठ नागरिक विभिन्न तीर्थों की राजकीय व्यय पर यात्रा करवाई जायेगी।
जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2022 के लिये नियम एवं शर्तों एवं चिकित्सीय प्रमाण पत्र के शर्तों के अनुसार तीर्थ यात्रा योजना के लिये जिला स्तर पर चयन, लॉटरी एवं समुचित प्रबंध व्यवस्था हेतु जिला स्तरीय प्रबंध समिति का गठन किया गया है। जिला प्रबंध समिति में प्रभारी मंत्री/प्रभारी सचिव अध्यक्ष होंगे, जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, सीएमएचओ, सहायक निदेशक पर्यटन बीकानेर, सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग हनुमानगढ़ सदस्य होंगे तथा सीईओ जिला परिषद सदस्य सचिव होंगे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे