नशा-विरोधी मुहिम (मंशा) के तहत युवाओं को नशा त्यागने व खेलों से जोडने का अभियान ग्रामीण क्षेत्रों मे जारी’
श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर जिले की श्रीविजयनगर पचांयत समिति के जैतसर क्षेत्रा के ग्रामीण क्षेत्रों मे राज्य अवार्डी अध्यापक तरसेमसिहँ संधू व अध्यापक नासिक अंसारी द्वारा राज्य सरकार व गंगानगर जिला प्रशासन की नशा-विरोधी मुहिम (मंशा) के द्वितीय चरण के घर-घर अभियान के तहत ग्रामीणांे को जनजागृति व सकंल्प अभियान के साथ-साथ युवाओं को खासकर नशे से दूर रहने व खेलो से जुडने का सकंल्प दिलवाया जा रहा है। गौरतलब है कि दोनांे अध्यापक फरवरी से मंशा अभियान का संचालन कर रहे पूरे जिले मंे दोनों अध्यापकों द्वारा विशेष पहचाकर इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों मे दिलवाई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे