मंशा अभियान
8 मेडिकल स्टोर से 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिसश्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्रीमती रूक्मणि रियार सिहाग के निर्देशानुसार जिले में नशा मुक्ति के लिये चलाये जा रहे मंशा अभियान के अंतर्गत विभिन्न मेडिकल स्टोर की जांच व निरीक्षण किया गया, जिनमें विभिन्न प्रकार की कमियां व अनियमितता पाये जाने पर 8 मेडिकल स्टोर से 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
सहायक निदेशक औषधि नियंत्रक डी.एस.उप्पल ने बताया कि आईकॉन फार्मा श्रीगंगानगर, आर.के.मेडिकल हॉल, बहल मेडिकल एजेन्सी, ओरगेरेन फार्मा, वर्मा मेडिकल एजेन्सी, तिरूपति होलसेल मेडिकल एजेन्सी (सूरतगढ़), हिन्द फार्मा तथा कालड़ा ड्रग हाउस श्रीगंगानगर सेे 12 एनडीपीएस शैड्यूल एच-1 औषधियों की अनुमति वापिस ली गई है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे