Advertisement

Advertisement

हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई, दो जने गिरफ्तार,एक महिला हुई फरार,34 लीटर हथकढ़ शराब बरामद



हनुमानगढ़। टाउन पुलिस (Town Police) ने बुधवार रात हथकढ़ शराब (Liquor)  बेचने वालों के खिलाफ तीन अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुल 34 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर दो जनों को गिरफ्तार किया। एक महिला पुलिस टीम को देख शराब छोड़ अंधेरे का फायदा उठा भाग गई। टाउन पुलिस थाना (Hanumangarh Town Thana) में इस संबंध में राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं।

 जानकारी के अनुसार हैड कांस्टेबल पुरुषोत्तम पचार के नेतृत्व में गश्त कर रही पुुलिस टीम ने गांव अमरपुरा थेहड़ी (Amarpura Thedi) के पास हथकढ़ शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार (Arrest)  कर उसके कब्जे से 15 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अजीत देव उर्फ कण्डिया (20) पुत्र जगराज सिंह बावरी निवासी चक 13 एचएमएच अमरपुरा थेहड़ी के रूप में हुई। दूसरी कार्रवाई में एएसआई दरियासिंह के नेतृत्व में गश्त कर रही पुलिस टीम सिकलीगर मोहल्ला में पहुंची तो हथकढ़ शराब बेच रही एक महिला पुलिस (Women Police)  टीम को देेख संकरी गलियों में भाग गई। पुलिस ने मौके से चार लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर फरार हुई महिला बेबी पत्नी शेरसिंह सिकलीगर निवासी सिकलीगर मोहल्ला, टाउन के रूप में हुई। तीसरी कार्रवाई में लखूवाली चौकी (Lakhuwali Chauki)  के हैड कांस्टेबल जसवन्त सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गांव लखूवाली से फिरोज खान (23) पुत्र सरदार अली निवासी चक 12 आरपी लखूवाली को हथकढ़ शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया। मौके से 15 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की गई। पुलिस मुकदमे दर्ज कर जांच में जुटी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement