Advertisement

Advertisement

खेत से उठाकर ले गए ढाणी, गले में रस्सी डालकर की मारपीट,खेत पड़ोसियों के आने पर भागे,पानी की बारी की रंजिश का मामला

पानी की बारी की रंजिश का मामला हनुमानगढ़ के गोलूवाला थाने में मामला दर्ज 


हनुमानगढ़। पानी की बारी की रंजिश के चलते खेत से उठाकर ढाणी में ले जाने और गले में रस्सी डालकर जान से मारने के उद्देश्य से मारपीट करने का मामला सामने आया है। गोलूवाला पुलिस थाना (Goluwala Police Station)  में इस संबंध में एक व्यक्ति के पर्चा बयान (Form statement) के आधार पर उसके ताऊ व चाचा के बेटों व पुत्रवधूओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार सीएचसी गोलूवाला में भर्ती मेजरसिंह (34) पुत्र सोहनसिंह जटसिख निवासी वार्ड 1, गांव खोथांवाली (Khothanwali) ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि उनका अपने परिवार में चाचा सुखदेव सिंह पुत्र दलीपसिंह के साथ पानी की पर्ची को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है। वह पुरानी पर्ची पर पानी की बारी लगाता है जबकि उसका चाचा सुखदेव सिंह नई पर्ची पर पानी की बारी लगाता है। उसके बाद सुखदेव सिंह पानी की बारी तोड़ता है।

 इसी बात को लेकर उनका आपस में विवाद है। उसने व चक के किसानों ने पानी पर्ची को लेकर अदालत (Court)  हनुमानगढ़ (Hanumangarh) में एक दावा भी कर रखा है। उनकी ओर से किए गए दावे से उसका चाचा सुखदेव सिंह वगैरा उससे रंजिश रखते हैं। मंगलवार शाम करीब 4 बजे वह अपने खेत में खाला में फट्टी लगा रहा था। तभी उसके ताऊ का लड़का गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह, गुरप्रीत की पत्नी, जसकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह, जसकरण की पत्नी वहां आए व फट्टी लगाने से मना किया तथा कहा कि वे नई पर्ची पर पानी की बारी लगाएंगे। आज उसे पुरानी पर्ची पर पानी नहीं लगाने देंगे। यह चारों उसके मुंह में कपड़ा डालकर खाले के नक्के से जबरदस्ती उठाकर मारने के इरादे से अपनी ढाणी में ले गए। मुंह में साफा बांधकर व गले में रस्सी डालकर जान से मारने के इरादे से मारपीट की। उसके खेत पड़ोसी हनुमान सिंह पुत्र डूंगरराम, नाजमसिंह वगैरा को आता देख इन लोगों ने उसे छोड़ दिया और भाग गए। गले में रस्सी डालने से उसे सांस की दिक्कत हुई तो खेत पड़ोसी हनुमान सिंह वगैरा ने हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। मेजरसिंह ने आरोप लगाया कि गुरप्रीत सिंह वगैरा पानी की बारी की रंजिश रखते हुए जान से मारने की नियत से नक्के से उठाकर ले गए तथा ढाणी में ले जाकर गले में रस्सी डालकर जान से मारने की कोशिश की। मामले की जांच कैंचियां चौकी प्रभारी एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत कर रहे हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement