राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का श्रीविजयनगर में स्वागत
श्रीगंगानगर, । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा-2021 का रा.उ.मा.वि. श्रीविजयनगर में स्वागत किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता श्रीमती दर्शना इंदलिया कार्यवाहक उपखंड अधिकारी श्रीविजयनगर ने की जबकि मुख्य अतिथि श्रीमती वीरपाल कौर प्रधान पंचायत समिति रहीं।
अथितियों सहित श्री नरपत पंचायत समिति श्रीविजयनगर, श्री सोहन सिंह शारीरिक शिक्षक, श्री दयाराम शारीरिक शिक्षक, श्री उमेश कुमार, श्री गुरमीत सिंह, श्री मुकेश कुमार, श्री अतुल यादव वेट लिफ्टिंग कोच सूरतगढ़ द्वारा मशाल यात्रा का स्वागत किया गया। इस दौरान श्री सुरेंदर कुमार शर्मा प्रधानाचार्य द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मौके पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं सहित विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती दर्शना इंदलिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर मशाल यात्रा को अनूपगढ़ के लिए रवाना किया गया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे