Advertisement

Advertisement

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का अनूपगढ़ में स्वागत

 राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का अनूपगढ़ में स्वागत


श्रीगंगानगर, । राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा-2021 का अनूपगढ़ पहुंचने पर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी अनूपगढ़ श्रीमती प्रियंका तिलानिया ने की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रमुख श्री कुलदीप इंदौरा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका बैलान और ईओ श्री लाजपत बिश्नोई मौजूद रहे। मौके पर श्री भजनलाल कामरा, श्री हेतराम सिंघाठिया, पंचायत समिति प्रधान श्रीमती राधा देवी, हरी किशन सिहाग, राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई, नगर पालिका सहायक अभियंता अनिल कुमार गुप्ता व शूटिंग वॉलीबॉल कोच श्री सुशील शर्मा द्वारा अनूपगढ़ में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक मशाल यात्रा का स्वागत किया गया।
  कार्यक्रम में अध्यापक श्री प्रमोद कुमार पारीक, प्रधानाचार्य श्रीमती राजविंदर कौर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। इस अवसर पर नेशनल प्रतियोगिता के प्रतिभागियों व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 200 छात्र-छात्राओं व विभिन्न विद्यालय के अध्यापकगणों ने भाग लिया। अंत में उपखंड अधिकारी श्रीमती प्रियंका तिलानिया अनूपगढ़ द्वारा हरी झंडी दिखाकर इस मशाल यात्रा को अग्रिम पड़ाव के लिए रवाना किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement