Advertisement

Advertisement

आधार नामांकन और अपडेशन के लिये इच्छुक व्यक्तियों से मांगे आवेदन

 आधार नामांकन और अपडेशन के लिये इच्छुक व्यक्तियों से मांगे आवेदन

श्रीगंगानगर, । श्रीगंगानगर जिले के अनकर्वड ग्रामीण, शहरी क्षेत्रों में आधार नामांकन एवं अद्यतन कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग) के अधीन नामांकन एंजेसी (राजकॉम्प सर्विसेज लिमिटेड) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी क्रेडेशियल जारी कराया जाना प्रस्तावित है। जो भी पात्रा व्यक्ति नामांकन ऑपरेटर के रूप में यूआईडीएआई नई दिल्ली एवं सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, राजस्थान द्वारा निर्धारित निर्बन्धनों एवं शर्तों अनुसार कार्य करने का इच्छुक है, वह निर्धारित प्रपत्रा में 20 जुलाई 2022 तक ऑनलाईन आवेदन स्वयं की एसएसओ आईडी से जीटूसी में राजधार पोर्टल के माध्यम से कर सकता है। उक्त के ऑफलाईन आवेदन पत्रा विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। 20 जुलाई 2022 तक प्राप्त होने वाले सही आवेदनों को ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जायेगा एवं त्राुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा। आधार केन्द्र के लिए चयनित होने के उपरांत आवेदकों को 30 हजार रूपये की सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प, जयपुर के बैंक अकाउंट में जमा करनी होगी। पात्राता एवं अन्य शर्तें जिले की वेबसाइट https://sriganganagar.rajasthan.gov.in  पर देखी जा सकती हैं। आधार केन्द्रों हेतु चिन्हित सरकारी परिसरों व अन्य जानकारी के लिए सूचना स्टेट आधार पोर्टल https://aadhaar.rajasthan.gov.in/rislOperatorOnBoarding_Location_view.aspx  पर देखी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement