खरीफ बिजाई के लिये किसानों को प्रमाणित बीज देगा राज्य बीज निगम
श्रीगंगानगर । खरीफ फसल मूंग, ग्वार व मोठ आदि की बुवाई का सीजन चल रहा है। राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा ग्वार, मूँग, मोठ का प्रमाणित बीज तैयार कर किसानों को उचित दर पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।बीज निगम के क्षेत्राीय प्रबन्धक श्री सरदार मल यादव ने बताया कि मूंग की किस्म आईपीएम-दो-तीन, एमएच-चार सौ इक्कीस, पन्त मूंग-पाँच का प्रमाणित बीज किसानों को 125 रूपये प्रति किलोग्राम, ग्वार किस्म एचजी-2-20 का प्रमाणित बीज 80 रूपये प्रति किलोग्राम एवं मोठ किस्म आरएमओ-2251 का प्रमाणित बीज 100 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से निगम कार्यालय श्रीगंगानगर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, श्रीकरणपुर एवं सहकारी समितियों से बीज प्राप्त किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त किसानों की सुविधा हेतु श्रीगंगानगर इकाई द्वारा बीज विक्रय केन्द्र दुकान नं0 7, मण्डी उद्योग मार्केट, शिव चौक श्रीगंगानगर पर भी बीज उपलब्ध करवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे