Advertisement

Advertisement

हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

 हर घर तिरंगा कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

श्रीगंगानगर, । अमृत महोत्सव के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त 2022 के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम की कार्ययोजना और सफलता के लिये नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री मुहम्मद जुनैद ने बताया कि जिले में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सफलता के लिये जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री वैभव अरोड़ा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी तरह लेखा संबंधी कार्यों के लिये परियोजना अधिकारी (लेखा) श्री प्रेम प्रकाश गोयल और सांख्यिकी संबंधी कार्यों के लिये सांख्यिकी निरक्षक सुश्री अनिता रानी की नियुक्ति की गई है। श्री जुनैद ने बताया कि उक्त अधिकारी सभी ब्लॉक स्तर पर एवं ग्राम पंचायत स्तर पर हर घर तिरंगा जागरूकता सत्रा का आयोजन करते हुए अधिकाधिक घरों, दुकानों, कार्यालयों, शैक्षणिक/अन्य राजकीय एवं निजी संस्थानों तथा नलकूपों पर तिरंगा झण्डा फहराने के लिये आमजन को प्रेरित करेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में तिरंगा झण्डे के वितरण/बिक्री हेतु केन्द्रों को चिन्हित करते हुए सक्षम नागरिकों को झण्डा क्रय करने तथा अन्य नागरिकों को झण्डा उपलब्ध करवाने के लिये प्रोत्साहित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement