Advertisement

Advertisement

राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

 


राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

श्रीगंगानगर, । कौशल विकास एवं उध्यमशीलता मंत्रालय के संकल्प परियोजना के तहत राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम के स्किल सेंटर बालाजी शिक्षण संस्थान के महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विश्व युवा कौशल दिवस पर स्किल रैली को पंचायत समिति प्रधान श्री अशोक जाखड ने सेंटर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
संकल्प परियोजना जिला समन्वयक शिखा मुंजाल ने बताया रैली को हरी झंडी दिखाने के दौरान महिला प्रशिक्षणार्थियों को कौशल की महत्वता के बारे में बताया। बालाजी शिक्षण संस्थान सेंटर के संचालक अभय सिंह ने बताया कि रैली सेन्टर वार्ड नं 15 से होकर मेन बाजार रावला से शिव चौक-रोजडी चौक से होकर आमजन को विश्व युवा कौशल दिवस के बारे में जागरूक करते हुए बालाजी सेंटर पर पहुंची। इस अवसर पर महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गये एपै्रन, मास्क, बैग, सिलाई मशीन एवं विभिन्न पोशाकों का प्रदर्शन किया गया एवं जेबी कॉलेज के संस्थापक ओम प्रकाश कडवासरा द्वारा महिला प्रशिक्षणार्थियों को स्वरोजगार के बारे जागरूक किया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच प्रतिनिधि विनोद धतरवाल, वार्ड पंच सुरेन्द्र खीचड, जेबी कॉलेज के संस्थापक ओम प्रकाश कडवासरा एवं बालाजी के अन्य स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement