Advertisement

Advertisement

विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

 विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

श्रीगंगानगर, । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीगंगानगर के द्वारा बुधवार को महावीर इंटरनेश्नल, अपनाघर वृद्धआश्रम, श्रीगंगानगर के समन्वयय से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 6 एलएनपी (कुंडलवाला) श्रीगंगानगर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, श्री गजेन्द्र सिंह तेनगुरिया (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) श्रीगंगानगर द्वारा उपस्थित समस्त छात्रा-छात्राओं को महिलाओं से संबंधित अधिकार, शिक्षा का अधिकार, सम्पत्ति का अधिकार, यौन उत्पीड़न व विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। श्री तेनगुरिया ने बताया कि शिक्षा व्यक्ति के जीवन में सर्वांगिक विकास का आधार है व उच्च शिक्षा हासिल करने के पश्चात् ही व्यक्ति सफलता हासिल कर सकता है व उच्च पदों पर आसीन हो सकता है।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेश्नल, वृद्ध आश्रम, श्रीगंगानगर के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र वैद, कोषाध्यक्ष, श्री राजेश झूंथर, सचिव श्री भानुप्रकाश गर्ग व प्रिंसीपल श्रीमती शालू अरोड़ा व समस्त अध्यापकगण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित सरपंच व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement