Advertisement

Advertisement

Amrit Festival of Independence -10 अगस्त को होगा हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन

10 अगस्त को होगा हनुमानगढ़ में जिला स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन


हनुमानगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Festival of Independence) के अवसर पर आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम (Tiranga Program)  के अंतर्गत 10 अगस्त को जिला स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। यह तिरंगा रैली (Tiranga Railly)  कलेक्ट्रेट से सुबह 9 बजे रवाना होकर लाल चौक, अंबेडकर चौक,रेलवे ओवरब्रिज, राजीव चौक, भगत सिंह चौक से होते हुए संगरिया रोड़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पर समाप्त होगी। तिरंगा रैली की तैयारियों को लेकर शनिवार शाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 

बैठक में एडीएम ने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को रैली में अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने और 13 से 15 अगस्त को अपने घरों व संस्थान पर तिरंगा फहराने की अपील (Appeal to hoist the tricolor at homes and institutions) की। साथ ही बताया कि जंक्शन में तिरंगा रैली के बाद टाउन गुड़ मंडी में 11.15 बजे गुड़ खांड व्यापार एसोसिएशन के सहयोग से ध्वजारोहण के बाद झंडा वितरण कार्यक्रम रखा गया है। बैठक में विभिन्न सामाजिक संगठनों आईएमए, डेजर्स रेडर्स क्लब, संडे साइकिल क्लब, रोटरी क्लब भटनेर, मानव उत्थान सेवा समिति, व्यापार संघ जंक्शन, रोट्रेक्ट क्लब, नेहरू युवा मंडल मक्कासर, रोटरी क्लब सिटी, लायंस क्लब डायमंड, राष्ट्रीय ध्वज-राष्ट्रीय सम्मान, नवज्योति संस्थान, नवजीवन नशा मुक्ति संस्थान इत्यादि के प्रतिनिधियों ने तिरंगा रैली में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने को लेकर आश्वस्त किया। 

सीईओ जिला परिषद अशोक असीजा ने बताया कि तिरंगा रैली में जिला कलेक्टर, जिला पुलिस अधीक्षक समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिस के जवान, पुलिस बैंड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड, विभिन्न स्कूल व कॉलेज के स्टूडेंट्स, विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोग, आमजन इत्यादि बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। इस दौरान सभी प्रतिभागियों को तिरंगा प्रदान किया जाएगा। सभी लोग तिरंगा फहराते हुए तिरंगा रैली में हिस्सा लेंगे।  

12 अगस्त को होगा ब्लॉक स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन

एडीएम ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन पहले 11 अगस्त को होना था। 11 अगस्त को ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम को देखते हुए इसमें आंशिक संशोधन करते हए अब ब्लॉक स्तरीय तिरंगा रैली का आयोजन 12 अगस्त को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर किया जाएगा। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement