Advertisement

Advertisement

Gogamedi fair की तैयारियों को लेकर भादरा विधायक,जिला कलेक्टर व एसपी ने लिया मेला स्थल का जायजा,बैरिकैटिंग व साफ-सफाई को लेकर दिए गए सख्त निर्देश

भादरा विधायक,जिला कलेक्टर व एसपी ने लिया गोगामेड़ी मेला स्थल का जायजा


हनुमानगढ़। गोगामेड़ी मेले (gogamedi fair) की तैयारियों को लेकर शनिवार शाम भादरा विधायक बलवान पूनियां (Bhadra MLA Balwan Poonia) , जिला कलेक्टर नथमल डिडेल (Hanumangarh Collecter Nathmal Didel) और जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अजय सिंह (Hanumangarh SP Dr. Ajay Singh) ने स्थानीय पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मेला स्थल का जायजा लिया। मेला स्थल के विभिन्न जगहों का निरीक्षण करने के बाद जिला कलेक्टर ने बैरिकैटिंग व साफ सफाई को लेकर संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने मेला स्थल पर साफ सफाई (Cleanliness at the fair site) रखने, बैरिकैटिंग का कार्य 9 अगस्त शाम तक पूरा करने, बैरिकैटिंग में पेयजल को लेकर पब्लिक सप्लाई पोइंट रखने, पुलिस जाप्ते के ठहरने को लेकर माकूल व्यवस्था करने, चल शौचालयों की व्यवस्था करने इत्यादि निर्देश दिए। 


गौरतलब है कि गोगामेड़ी मेला (Gogamedi Fair) 11 अगस्त को झंडारोहण के साथ शुरू होगा और 10 सितंबर तक चलेगा। निरीक्षण के दौरान भादरा विधायक, जिला कलेक्टर व एसपी के अलावा एडीश्नल एसपी सुरेश जांगिड़, नोहर एसडीएम श्वेता कोचर, भादरा एसडीएम शकुंतला पचार,देवस्थान विभाग की सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका भट्ट, तहसीलदार भादरा जय कौशिक, तहसीदार नोहर रामकुमार, देवस्थान विभाग के निरीक्षक बृजेश कुमार, प्रबंधक मोहन तिवाड़ी, गोगामेड़ी एसएचओ अजय कुमार, समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement