|
सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। देशभर में बढ़ती महंगाई के विरोध में सादुलपुर विधायक डॉ कृष्णा पूनिया के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ राजगढ़ में प्रदर्शन (Congress ka rajagarh me pardarshan) व जेल भरो आन्दोलन (Jail Bharo Aandolan) किया गया। वहीं प्रदर्शन के दौरान विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तारी दी और महंगाई को कम करने की माँग रखी ( Congress protest against inflation in Rajasthan Churu)। विधायक डॉ कृष्णा पूनिया ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार खाने-पीने की चीजों खासकर आटा, दाल और चावल पर जीएसटी लगाई गई है।
केंद्र की मोदी सरकार ने खाने-पीने की चीजों पर जीएसटी लगाकर गरीबों के मुँह से निवाला छीनने का प्रयास किया है। इससे देश में महंगाई बढ़ रही है। महिलाओं के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार कुंभकर्ण की नींद सोई हुई है। विधायक पूनिया ने कहा की कांग्रेस सरकार हमेशा से ही गरीब और पिछड़े लोगों के साथ खड़ी है। तथा महँगाई के खिलाफ (Congress protest against inflation in Rajasthan Churu) देशभर में लोग सडक़ों पर है और मोदी सरकार से जीएसटी हटाने के साथ महंगाई कम करने की माँग कर रहे हैं। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन रजिया गहलोत, नगर अध्यक्ष पवन सैनी, लाल मोहम्म्द , भियानी, सेवानिवृत एएसपी नियाज मोहम्मद, करतार टांडी, सीताराम प्रजापत, वेद प्रकाश रेडू, सरपंच संदीप पूनिया, सरपंच रामनिवास मितड़ सरपंच, नाहर सिंह मेघवाल, प्रेम पूनिया, अशोक पूनिया पूर्व सरपंच, पार्षद हैदर अली, सुलेमान चौहान, गोरधन नाई, हरद्वारी लाल मीणा, लीलाधर खटिक, रफीक पहडख़ानी, सलीम मोहम्मद, हबीब नाई, नदीम नारनोली, सजंय बुरडक़, सिकन्दर जाटू, विजय सिहाग, धर्मवीर सिहाग, संदीप धानोठी, विनोद धनोठी, कुलदीप पूनिया, कुलदीप इन्दासर, राजपाल पूनिया आदि सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे