Advertisement

Advertisement

Truck and eco car collision : केन्टर व इको गाड़ी की टक्कर में नौ श्रद्धालु घायल,जिनमें दो की मौत

ददरेवा के लिए युपी से आ रहे जातरूओं की गाड़ी को एक केन्टर ने मारी टक्कर,9 घायल 2 की मौत 


सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। जाहरवीर गोगापीर की जन्म स्थली ददरेवा के लिए युपी से आ रहे जातरूओं की गाड़ी को एक केन्टर द्वारा टक्कर मारने (Truck and eco car collision) से करीबन कुल नौ श्रद्धालु घायल हो गये जिनमे से दो की गंभीर चोटे लगने से मौत हो गई। जिसका राजगढ थाने (Rajagarh Police Thana) में मामला दर्ज करवाया गया है। 


राजगढ थानाधिकारी कृष्ण कुमार बलौदा नें बताया कि कस्बा राजगढ में स्थित श्रीनाथजी होस्पीटल में उपचाराधीन उत्तरप्रदेश पुलिस में कार्यरत हैड कास्टेबल अनिलेशचन्द्र पुत्र सुभाषचन्द्र उम्र 35 साल निवासी झिंगुपुर पीएस सैफई जिला इटावा उत्तरप्रदेश ने पर्चा बयान में बताया कि कल 04 अगस्त 2022 को चालक गोकुल उर्फ ताहिर के साथ अपने बेटे अनियाश उर्फ राजा उम्र 4 साल का मुंडन संस्कार हेतु गोगापीर जन्मस्थान ददरेवा के लिए वह अपनी पत्नी अर्चना, पुत्री कात्या उम्र 5 साल, पुत्र मनु उम्र 3 साल, पुत्र अनायाश उर्फ राजा उम्र 4 माह तथा उसका बड़ा भाई अभिषेक उम्र 38 साल, भाई की पत्नी पिरति उम्र 28 साल, लडक़ा देव उम्र अढाई वर्ष, साला सौरभ पुत्र जयवीर सिंह जाति यादव उम्र 31 साल निवासी विवेक कॉलोनी पीएस सिविल लाईन इटावा (यूपी) व उसकी पत्नी अंशु उम्र 21 साल, लडक़ा सुर्यास 2 अढाई साल तथा गुरूजी रामोवतार पुत्र चन्द्रभान जाति यादव वक्त करीबन रात्रि 11 बजे राजगढ बाईपास गुलपुरा मोड़ के नजदीक पहुँचे तो पीछे से एक केन्टर के चालक ने केन्टर को तेजगति, गफलत व लापरवाही से चलाते हुए गलत दिशा में केन्टर को लाया तथा उसकी इको गाड़ी के साईड में चलती कन्डेक्टर साईड में मारी, जिससे दाहिनी आँख पर चोट आई तथा पैरो व शरीर पर अन्दरूनी चोटे आई। तथा उसकी पत्नी, बेटी, भाई, भाभी पिरती व उसके लडक़े देव, साले सौरभ, उसकी पत्नी अंशु व गुरूजी रामोवतार, चालक गोकुल उर्फ ताहिर  के चोटे लगी। 


आरोप है कि रामोवतार व चालक गोकुल उर्फ ताहिर के गंभीर चोटे लगने से दोनों की मृत्यू हो गई। राजगढ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement