श्रीगंगानगर। गंगनहर जल संसाधन दक्षिण खंड श्रीगंगानगर के जल उपयोक्ता संगम अध्यक्षों व पटवारियों द्वारा बकाया आबियाना वसूली के लिए शिविर प्रारम्भ किये गये हैं।
जल संसाधन दक्षिण खंड के अधिशासी अभियंता श्री हेतराम मीणा ने बताया कि जिन काश्तकारों का आबियाना (सिंचाई शुल्क) बकाया है, वे संबंधित जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष या पटवारी को आबियाना जमा करवाकर रसीद प्राप्त कर लेवें अन्यथा जिन काश्तकारों का दो या दो से अधिक आबियाना बकाया है और अगर वह जमा नहीं करवाया जाता है तो उनकी भूमि को राजस्थान सिंचाई अधिनियम 1955 के नियम 10 (ई) तहत चक में स्थित भूमि को सिंचाई सुविधा से वंचित कर दिया जाएगा।उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के चानणा, 17 बीबी, उपखण्ड रायसिंहनगर द्वितीय के श्रीगंगानगर, 15 जैड, श्रीनगर, उपखण्ड गंगानगर के गणेशगढ़-प्रथम, लाधूवाला, चक महाराजका में शिविर आयोजित होगा। 22 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के डेलवां, 7 डीडी, में, रायसिंहनगर-द्वितीय सहारनावाली, 2 एचएच, सागरवाला में, उपखण्ड गंगानगर के डिस्ट्री नं. 5, सिहागावाली, महाराजका में शिविर आयोजित होगा। 23 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के पदमपुर, 4 जेजे में तथा रायसिंहनगर-द्वितीय डब्बावाली, चूनावढ में, उपखण्ड गंगानगर के मांझूवास, गणेशगढ़-द्वितीय में शिविर आयोजित होगा। 24 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के 29 बीबी, गजसिंहपुर में तथा रायसिंहनगर-द्वितीय नेतेवाला, धालेवाला में, उपखण्ड गंगानगर के बींझबायला-प्रथम और द्वितीय में शिविर आयोजित होगा। 25 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के 5 बीबीए, 5 केके में तथा रायसिंहनगर-द्वितीय 7 एलएल , ततारसर में, उपखण्ड गंगानगर के रिडमलसर-प्रथम और जोड़किया में शिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 26 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के घमूड़वाली, फरसेवाला में तथा रायसिंहनगर-द्वितीय घुद्दूवाला, 4 एनएन में, उपखण्ड गंगानगर के सज्जासर, रिडमलसर-द्वितीय में शिविर आयोजित होगा। 27 फरवरी को उपखण्ड पदमपुर के सुलेमानकी-प्रथम और द्वितीय में तथा रायसिंहनगर-द्वितीय 8 एनएन, 4 जैड में, उपखण्ड गंगानगर के रत्नपुरा, लालेवाला में शिविर आयोजित होगा। 1 मार्च को उपखण्ड पदमपुर के 4बीबी, रतेवाला में तथा रायसिंहनगर-द्वितीय 11 जैड, महियांवाली-प्रथम में, उपखण्ड गंगानगर के 7 ई छोटी, निरवाणा में शिविर आयोजित होगा। 2 मार्च को रायसिंहनगर-द्वितीय महियांवाली-द्वितीय, बनियावाली में, उपखण्ड गंगानगर के कालूवाला, नाथावाला में शिविर आयोजित होगा। 20 मार्च को रायसिंहनगर-द्वितीय बख्तावाली और उपखण्ड गंगानगर के साहूवाला में शिविर आयोजित होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे