दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र व कृत्रिम हाथ-पैर उपकरण उपलब्ध करवाए जायेंगे
हनुमानगढ़।(सतवीर सिंह मेहरा) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत जिले में जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान से 26 फरवरी 2023 को हनुमानगढ जंक्शन के रोडवेज बस स्टैण्ड के पास दुर्गा मंदिर में दिव्यांगों हेतु उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर में विभिन्न उपकरण जैसे ट्राईसाइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र व कृत्रिम हाथ-पैर आदि जरूरतमंद दिव्यांगजनों को उपलब्ध करवाये जाएंगे। श्री विक्रम सिंह ने सभी दिव्यांगजनों से अपील कि है की शिविर में पहुंच कर लाभ प्राप्त करें तथा अन्य दिव्यांगजनों को भी शिविर में पहुंचने हेतु प्रोत्साहित करें ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे